लाखों रुपए का खोया हार पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, रूपनारायणपुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक महिला का लाखों रुपए का खोया हुआ सोने का हार कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला । उसे रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस द्वारा सौंप दिया गया। खोये हुई हार को वापस पाकर स्त्री काफी खुश थी, उसकी खुशी का अंदाजा देखे बिना समझा नहीं जा सकता। यह घटना आसनसोल के सलानपुर पुलिस स्टेशन के तहत रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को हुई।




पता चला है कि मिठू दत्ता पाल नाम की एक महिला आसनसोल से रूपनारायणपुर अपने पिता के घर गई थी। इसके आगे केबल्स बांध का छठ घाट था। परिवार के सदस्यों के साथ वहाँ गयी थी। आज का 45 ग्राम वजनी सोने का हार गुम हो गया । सोने का हार गुम जाने से वह रोने लगी। रूपनारायणपुर फाड़ी के पुलिस कर्मियों ने हार की तलाश शुरू की। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने हार ढूंढ निकाला। फिर उन्होंने मिठू को हार सौंप दिया। पुलिस की इस भूमिका से मिठू के सभी परिवार के सदस्य और इलाके के लोग प्रसन्न हुए तथा प्रशंसा की।