ASANSOLLatestPolitics

मलय घटक को मिली एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: मलय घटक Moloy Ghatak को मिली एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी। राज्य के श्रम व कानून मंत्री से आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक को तृणमूल कांग्रेस में एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

मलय घटक
Moloy ghatak file photo

तृणमूल कांग्रेस के वर्किंग कमेटी में मलय घटक को शामिल किया गया है वर्किंग कमेटी से मुकुल रहा है शोभन चटर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बाहर होने के बाद उनके जगह पर मलय घटक चंद्रिमा भट्टाचार्य और शोभन देव चट्टोपाध्याय को शामिल किया गया है।

तृणमूल कांग्रेस में मलय घटक को यह महत्वपूर्ण दायित्व मिलने के बाद से शिल्पांचल में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही मलय घटक को तृणमूल कांग्रेस का जिला चेयरमैन नियुक्त किया गया था उसके बाद से ही लगातार कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है अब तृणमूल कांग्रेस के अहम वर्किंग कमेटी में भी उन्हें जगह दी गई है।

One thought on “मलय घटक को मिली एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

  • Gopal Lal Barnwal

    One man ,one post

    Reply

Leave a Reply