Asansol गौशाला में मनाई गई गोपाष्टमी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल Asansol गौशाला में रविवार को गोपाष्टमी मनायी गयी। यहां गौशाला कमेटी की ओर से आयोजित पूजा में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गौशाला ट्रस्ट के चेयरमैन जगदीश प्रसाद केडिया, अरूण शर्मा, अनिल जालान, सियाराम अग्रवाल, जगदीश शर्मा, प्रकाश दीवान, राजकुमार अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, गोशाला संचालन कमेटी के मुकेश अग्रवाल, मनीष बगड़िया, सुदीप अग्रवाल विवेक खेतान अभिषेक केडिया ,संदीप दारुका, संदीप मुरारका, प्रदीप अग्रवाल, आशीष कमानी अमित अग्रवालआदि उपस्थित थे।