डीसी से मिला बराकर चेंबर प्रतिनिधिमंडल






बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 23 नवम्बर : डीसी से मिला बराकर चेंबर प्रतिनिधिमंडल आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी वेस्ट बिस्वजीत महतो से आज उनके कुल्टी स्थित कार्यालय में बराकर चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जाकर भेंट किया। इस अवसर पर श्री महतो ने कहाकि कोरेना के वक्त पर प्रवासी मजदूरों की जो मदद किया उसे कभी भुला नही जा सकता उन्होंने ने कहा कि सभी व्यापारियों को पुलिस की ओर से पूरी मदद मिलेगी । इस अवसर पर चेम्बर्स की और से बुके देकर समानित किया गया।







इस अवसर पर चेम्बर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन के साथ हर वक्त हम सभी लोग सामाजिक कार्य मे सहयोग करने का।भरोसा दिया इस अवसर पर सचिव किशन दुधानी उपाध्यक्ष मिठू माधोगडिया सदस्य रसमेशर भगत सामिल थे।





