ASANSOLKULTI-BARAKARSPORTS

Kulti में मिनी मैराथन का आयोजन

बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी kulti महोत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को कुल्टी सम्मेलनी के स्थित रविन्द्र कला केंद्र से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । दौड़ में कुल्टी की 15 महिला समेत कुल 135 लोगो ने मैराथन में दौड़ लगाई ।
कुल्टी रबिन्द्र कला केंद्र से 5 एवम 3 किलोमीटर दो भागों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए कुल्टी महोत्सव कमेटी द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में 15 महिला समेत बिभीन्न आयु बर्ग के कुल 135 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया ।


मैराथन का शुभारंभ सर्वप्रथम कुल्टी के बरिष्ट खिलाड़ी द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया ।
दौड़ में 3 किलोटर बर्ग में 3 महिला एवम 3 पुरुष ,
जबकि 5 किलोमीटर बर्ग में 3 महिला एवम 3 पुरुष सहित
दोनों बर्ग में प्रथम, द्वितीय , एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 6 महिला एवम 6 पुरुष प्रतिभागियो को नगद राशि के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जबकि दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियो को अतिथियो के हाथों भागीदारी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर कुल्टी अंचल के बिशिष्ट समाजसेवी के साथ कुल्टी के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी
कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ मजूमदार ने किया ।
बुद्धदेव दास, पल्लव मुखर्जी, सोमनाथ चक्रवर्ती, तारक राय, मलय कविराज, दीपू चंदा, दीपक शंकर , तपन पाल एवम मिहिर मंडल सहित क्षेत्र के नामचीन खिलाड़ी के साथ बिशिष्ट अतिथियो में कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह,


कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सोमनाथ मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, पूर्व पार्षद
पप्पू सिंह, श्रमिक नेता बाबू दत्त , समाजसेवी गोपी कृष्ण दत्त, हारू राय , धावक देवेंद्र सिंह, राहुल बैद्यनाथ , जगरनाथ नायक, कुल्टी महोत्सव कमेटी के देब दुलाल बनर्जी, सोमनाथ मजूमदार, नब कुमार बनर्जी, श्रीमंत चटर्जी, मृनमोई मुखर्जी, अंकिता, बैशाखी गुप्ता, जयंत चटर्जी, सहित महोत्सव कमेटी के सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply