LatestWest Bengal

10वीं एवं 12वीं के सिलेबस में 35 फीसदी की कटौती

एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर लिया गया निर्णय


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना महामारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने माध्यमिक (10वीं) व उच्च माध्यमिक (12वीं) के सिलेबस में 35 फीसदी कटौती करने की घोषणा की। इसके साथ ही साफ कर दिया कि फिलहाल राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी खोलने के संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया है।

शिक्षा पर्षद के अधिकारियों व यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बातचीत के बाद ही इस बाबत कोई निर्णय लिया जायेगा। पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि अभिभावकों व शिक्षक संगठन की ओर से सिलेबस में कटौती का अनुरोध किया जा रहा था।

कोरोना के कारण माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की नियमित कक्षाएं नहीं चल रही हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन, दूरभाष, पोर्टल व भी टेलीविजन के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की थी।

हाल में सरकार ने अभीक मजूमदार के नेतृत्व में एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक, 2021 के सिलेबस में 30 से 35 फीसदी कटौती का निर्णय किया गया है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने दिसंबर में कॉलेज-यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही थी।

Leave a Reply