LatestPoliticsWest Bengal

शुभेंदु ने जेड+ सुरक्षा, सरकारी गाड़ी, HDA चेयरमैन पद भी छोड़ा

BJP में स्वागत है कहा दिलीप ने

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट पद से इस्तीफा देने के बाद बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सरकारी गाड़ी और जेड+ सुरक्षा भी छोड़ दी है। इसके साथ ही हल्दिया डेवल्पमेंट प्राधिकरण (एचडीए) के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

suvendu
suvendu adhikari file photo

बता दें कि कई माह से शुभेंदु अधिकारी की ममता बनर्जी से तकरार चल रही थी। उनके समर्थक “आमरा दादार अनुगामी” (हमलोग बड़े भाई शुभेंदु के अनुगामी हैं) के नाम से पोस्टर व बैनर पूरे राज्य में लगा रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी भी पार्टी की सदस्यता पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी को जेड+ की सुरक्षा मिली हुई है। इसके साथ ही उन्हें सरकारी गाड़ी सहित मंत्री पद की अन्य सुविधाएं भी मिली हुई हैं।

उन्होंने राज्य प्रशासन से अनुरोध किया कि चूंकि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, इस कारण मंत्री पद के बाबत दी गई सुविधाएं भी वह छोड़ रहे हैं। इन सुविधाओं को वापस ले लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने हल्दिया विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि गुरुवार को उन्होंने एचआरबीसी के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह तृणमूल के एमपी कल्याण बनर्जी को एचआरबीसी का नया चेयरमैन बनाया गया है।

शुभेंदु के इस्तीफे पर दिलीप ने कहा : भाजपा में स्वागत है, तृणमूल के दिन खत्म होने वाले हैं

ममता बनर्जी के कैबिनेट में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे को लेकर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में घोष ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल छोड़ने से स्पष्ट हो चला है कि तृणमूल कांग्रेस के दिन अब खत्म होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने शुभेंदु के भाजपा में शामिल होने का भी आह्वान किया। दिलीप घोष ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी का पदत्याग कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है। यह तो होना ही था।

जिस तरफ परिस्थिति बढ़ रही थी उसी तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल के खात्मे की शुरुआत हो चुकी है। यह अच्छे लोगों की पार्टी नहीं रह गई है। इसीलिए इसके पहले भी कई सांसदों, विधायकों ने पार्टी छोड़ी है और भविष्य में भी छोड़ेंगे। अगर वे भाजपा में आना चाहें तो आ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया। इसके अलावा शुभेंदु के समर्थक एक और विधायक मिहिर गोस्वामी भी भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक के साथ दिल्ली जा पहुंचे हैं। वह जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह तक शुभेंदु अधिकारी के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *