ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

एक ब्लॉक में दो-दो अध्यक्ष कौन असली कौन नकली

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी के कारण पश्चिम बर्दवान जिले में संगठन को लेकर हास्यास्पद स्थिति हो गई है एक ओर अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष सैयद अफरोज ने ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की तो उसके पीछे पीछे जिला चेयरमैन गुलाम सरवर ने भी ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी अब एक ब्लॉक में दो-दो अध्यक्ष कौन असली कौन नकली?

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और भाजपा जहां तृणमूल में सेंधमारी कर रही है वही एक तरह की गुटबाजी पार्टी की नैया डुबाने में मुख्य भूमिका निभा सकती है। अब देखना है कि इससे कौन किस पर भारी पड़ता है गुलाम सरवर को पार्टी ने महीनों पहले ही चेयरमैन नियुक्त किया था लेकिन आज तक उन्होंने कमेटी की घोषणा नहीं की थी आज जब जिला अध्यक्ष सैयद अफरोज ने कमेटी की घोषणा की तो उनकी नींद टूटी और आनन-फानन में उन्होंने भी कमेटी की घोषणा कर दी।

गुलाम सरवर द्वारा घोषित सूची

https://bengalmirrorthinkpositive.com/2020/11/चेयरमैन-

Leave a Reply