ASANSOLASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

शोभायात्रा के साथ गुरुनानक जयंती की शुरुआत

बंगाल मिरर, आसनसोल : सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार से आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा  त्रिदिवसीय प्रकाशोत्सव की शुरूआत शोभायात्रा से की गई। पंच प्यारों के नेतृत्व में शोभायात्रा के साथ पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को गुरूनानक नगर ले जाया गया। वहां अखंड पाठ का आयोजन किया गया है, जो सोमवार तक चलेगा। कोरोना संकट के कारण इस बार आयोजन भव्य नहीं हो रहा है । शोभायात्रा में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कमेटी के प्रधान  अमरजीत सिंह बरारा बब्बी ने बताया कि कोरोना संकट के कारण इस वर्ष नगर कीर्तन का आयोजन नहीं किया जा रहा है गुरु नानक नगर में ही 3 दिनों तक आयोजन चलेगा ।

Leave a Reply