ASANSOLKULTI-BARAKARPolitics

सत्ता पाने के लिए सीबीआई का डर दिखा रही भाजपा

केंद्र के खिलाफ तृणमूल का जुलूस

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर। केंद्र सरकार किशान बिल के बिरुद्ध श्रमक़ानून और कम्पनी के निजी करन के बिरुद्ध कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेश की औऱ से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई रैली डिसडगड से बराकर ,कुल्टी नियामत पुर पहुचा रैली में भाजपा के बिरुद्ध नारे लगा रहे थे।

रैली को सम्बोधित करते हुए कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेश के अध्यक्ष बिमान आचार्य ने कहा केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद बेरोजगारी ,महगाई चरम सीमा पर है केंद्र सरकार खदानो बैक,रेल ,सेल एलआईसि सहित अन्य राष्ट्रीय कृत कम्पनियों को बड़े बड़े पूंजीपतियों के हाथों बेच कर देश के मजदुरो को सोसन करने पर लगी है।

उन्होंने कहा कि आने वाले बिधान सभा चुनाव में तृणमूल कॉग्रेस बहुमत के साथ सता में आएगी और तीसरी बार ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनेगी जिला के उपाध्यक्ष अभिजीत आचार्य ने कहा कि भाजपा को किसी भी कीमत पर बंगाल में सत्ता हासिल नही होगी उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर तृणमूल कॉंग्रेस चुनाव में उतरेगी हमारे आसनसोल नगरनिगम के प्रसाशक जितेंद्र तिवारी ने पूरे जिले में विकास का कार्य किया है और इसे जन्ता देख रही है पूरे जिले में पानी और बिजली के साथ साथ सफाई के काम तीब्र गति से होरहा है । केंद्र सरकार सीबीआई की भय देखा कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन यहां की जनता काफी समझदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *