ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी बोरो कार्यालय में 43 ने दिया रक्त

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी ः आसनसोल नगर निगम के कुल्टी 10 नंबर बोरो कार्यालय में सोमवार को
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुल्टी बिधायक उज्ज्वल चटर्जी द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर आसनसोल नगरनिगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य दिवेन्दु भगत द्वारा सभी अतिथियो को सम्मानित कर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर शिविर में प्रथम रक्तदान 71 नम्वर वार्ड के पूर्व पार्षद अरुण भंडारी ने किया जबकि शिविर में निगम कर्मचारियो सहित कुल 43 लोगो ने स्वेक्षा से रक्तदान किया ।


आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य एवम बोरो 9 एवम 10 के प्रभारी दिवेन्दु भगत ने बताया कि बोरो 10 द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की ब्यक्ति की मौत नही हो सके।


रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित अतिथियो मे कुल्टी बिधायक उज्ज्वल चटर्जी, निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य दिबेन्दू भगत, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल सभापती विमान अचयर्जी, टीएमसी जिला उपाध्यक्ष बाचु राय, पूर्व बोरों चेयरमैन कृष्णा प्रसाद, नियामतपुर थाना प्रभारी पलाश मंडल, पूर्व बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , नियामतपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के गुरविंदर सिंह, कुल्टी निगम बोरो कार्यालय के दीपक चक्रवर्ती, दीप भटाचार्य, सपन मित्रा, सुरोहित राय, अरुण चक्रवर्ती, सहित तर्रनुम अफसाना , जितेन्द्र साव, सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply