शुभेंदु को मनाने की आखिरी कोशिश
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी को मनाने के लिए आखिरकार तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने पहल की वही यह आखिरी कोशिश मानी जा रही है। क्योंकि उन्हें मनाने के लिए खुद तृणमूल के युवराज अभिषेक बनर्जी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके सौगत राय सुदीप बंधोपाध्याय जैसे कद्दावर नेता पहुंचे है।लेकिन इसके साथ ही बड़ा सवाल उठ रहा है क्या शुभेंदु मानेंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पूरी गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें लगता है कि शुभेंदु नहीं मानेंगे अगर वह भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है अगर वह तृणमूल में भी रहते हैं तो भाजपा अपना संघर्ष सरकार बनाने के लिए जारी रखेगी
गौरतलब है कि मिदनापुर के कद्दावर शुभेंदु अधिकारी बीते कुछ माह से नाराज चल रहे हैं वह तृणमूल नेतृत्व से दूरी बनाकर लगातार कार्यक्रम कर रहे थे इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई पदों से इस्तीफा देते हुए राज्य के मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह या तो नई पार्टी बनाएंगे या फिर भाजपा में जा सकते हैं लेकिन इसके पहले तृणमूल कांग्रेस की ओर से उन्हें मनाने की पहल की गई है और माना जा रहा है कि यह आखिरी कोशिश है अब देखना है कि शुभेंदु मानते हैं या नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी देवांग अन्य नेताओं ने उनके साथ मैराथन बैठक की है