ASANSOL

रेलवे का अभियान रेलपार में मचा हड़कंप

फ्रेट कॉरिडोर को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु

बंगाल मिरर, परितोष सान्याल, रेलपार: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लेकर रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के बाद रेलपार में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।  रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को डिपू पाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर से रैली कर बोरो 3 कार्यालय के सामने विरोध सभा की गई। इस मौके पर रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पार्थ आचार्या बिनय कृष्ण धर, जयदेव गोस्वामी, काशीनाथ बनर्जी, संजय रजक, आशीष चटर्जी सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद थे। विरोध सभा में आशीष चटर्जी ने कहा कि कहा कि फ्रेट कॉरिडोर की ओर से डिपू पाड़ा के दुकानों की मापी फिर से शुरू की गई है।

protest in Railpar
विरोध जताते दुकानदार photo by paritosh sanyal

उन्होंने कहा कि रेलवे की कार्य में वह लोग कोई बाधा नहीं देंगे मगर रेलवे को पहले उन लोगों को इसके लिए मुआवजा व पुनर्वास देना होगा।  उन्होंने कहा कि वह लोग बीते 50 से 60 वर्षों से यहां दुकानदारी कर अपनी जीविका चलाते हैं। अचानक फ्रेट कॉरिडोर की ओर से यदि उन लोगों को हटाया जाता है तो इसके पहले उन्हें उनका पुनर्वासन एवं मुआवजा देना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह लोग इसके विरोध में लगातार आंदोलन करेंगे।

To know more click the link given below

https://dfccil.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *