ASANSOLLatestNationalNewsWest Bengal

Breaking : गो तस्करी और कोयला तस्करी लिंक खंगाल रही सीबीआई

तस्करी में गिरफ्तार बीएसएफ कमांडेंट को फिर लाया गया आसनसोल

बंगाल मिरर, आसनसोल: गो तस्करी का कोयला तस्करी से लिंक खंगाल रही सीबीआई। बांग्लादेश सीमा पर गो तस्करी के मामले सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के कमांडेंट सतीश कुमार को बुधवार को आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पुनः लाया गया । गौरतलब है कि सतीश कुमार को मालदा व मुर्शिदाबाद से गो तस्करी के मामले में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि गो तस्करी के सरगना और कोयला तस्करी के सरगना लाला के बीच लिंक सीबीआई खंगाल रही है।


photo by sujit balmiki

आसनसोल में भी गो तस्करों का लिंक होने की आशंका है। रेलपार अंचल में भी कई गो तस्कर है। जिन्हें वर्षों से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। वाममोर्चा के शासन में भी वह लोग बेखौफ होकर कारोबार करते थे, आज भी वह लोग कारोबार कर रहे हैं। लेकिन आज तक वहां साइंटफिक तरीके से बूचड़खाना नहीं बन पाया। इसके पीछे कारण माना जाता है कि गो तस्करों की ही साजिश है।

निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ के दफ्तर में बुलाया गया था । वहां उनसे सात घंटे पूछताछ की गई । सतीश कुमार जांच पमालदा में सहयोग नहीं कर रहे थे । उनके बयान में भी काफी विसंगतियां थीं । गो तस्करी के मामले सामने आने इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया थे । गो तस्करी कांड का आतंकी संगठन जेएमबी से संबंध होने बात भी सामने आई है । । गो तस्करी मुख्य आरोपित इनामुल हक के साथ गहरे संबंध बताए जाते हैं।

सूत्रों से पता चला है कि बांग्लादेश में गायों की तस्करी के बदले हथियार व नगद रुपये आते थे , । गौरतलब है कि इस मामले में बीएसएफ के साथ और सीमा शुल्क के पांच अधिकारियों पर सीबीआई की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *