NewsWest Bengal

न्यूनतम वेतन को लेकर मंत्री मलय ने की बैठक

14 को पुनः कोलकाता में होगी बैठक

बंगाल मिरर, सिलीगुड़ी : डागापुर श्रमिक भवन के सभागार में गुरुवार को राज्य के श्रम, विधि व कानून मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में चाय बागन के मालिक, श्रमिक यूनियन सदस्य और टी बोर्ड के ओएसडी संग बैठक की गयी। बैठक के बाद मंत्री श्री घटक ने बताया की चाय बागन में कार्यरत श्रमिकों के न्यूनतम वेतन निरधारित करने को लेकर बैठक की गयी है। उन्होंने कहा की बैठक सकारत्मक पहल की गयी है। उन्होंने कहा की बैठक दोबारा कोलकाता में 14 दिसंबर को किया जायेगा जिसमे उनके द्वारा राझे गए कई बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बैठक करते हुए मंत्री मलय घटक

Leave a Reply