कोरोना संकट में भी एसयूवी की मांग, निशान ने लांच किया Magnite
बंगाल मिरर, आसनसोल ःकोरोना संकट में भी एसयूवी की मांग, निशान ने लांट किया Magnite । दत्ता कार एंड कंपनी के आसनसोल स्थित शो रूम में कांपैक्टर एसयूवी श्रेणी में निशान मोटर्स NISSAN MOTORS MAGNITE की कार मैग्नाइट लांच किया गया। बीबी कालेज के प्राचार्य डा. अमिताभ बसु, प्रो. चंचल विश्वास ने उद्घाटन किया।




दत्ता कार एंड कंपनी के महाप्रबंधक सैकत दे ने कहा कि भारतीय बाजार में कोरोना संकट के बीच भी एसयूवी कार की डिमांड बनी रही हर माह 29 हजार कार बेचे जा रहे हैं। भारतीय ग्राहकों के वैल्यू फॉर मनी, सर्विस और माइलेज को ध्यान में रखकर ही यह कांप्पैक्ट एसयूवी लांच किया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 4.99 लाख है। माइलेज 20 किलोमीटर प्रतिलीटर है। इसके साथ ही निशान की सर्विस भी बेहतर की गयी है। सुरक्षा के लिहाज से 2 एयरबैग, एंटी रोलबार स्पीड सेंसिंग डूर लाक आदि है।