अभिजीत ने लिया दक्षिण थाना का प्रभार, चैंबर ने किया स्वागत
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल दक्षिण थाना के नये प्रभारी अभिजीत चटर्जी ने शनिवार को प्रभार संभाला। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व सचिव शंभूनाथ झा के नेतृत्व में जहां नये थाना प्रभारी का स्वागत किया गया। वहीं निवर्तमान प्रभारी अनिंद्य दे को विदाई दी गयी।
चैंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से चेम्बर की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये आसनसोल थाना साउथ के प्रभारी अनिन्द दे को पुष्प देकर सम्मानित किया गया । साथ ही थाना के अधिकारी पुलक बाबु का सम्मान किया गया । जिन्होंने चेम्बर के के साथ मिलकर ,रिको इलेक्ट्रॉनिक मे जाली चेक देकर 44000 हजार का AC लेकर भागनेवाले को पकड़ कर, उसे उद्धार करने मे अहम भुमिका निभाई थी । इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बागडि़या, सह कोषाध्यक्ष संतोष दता मौजूद थे ।