LatestPANDESWAR-ANDALPolitics

हिंसा के सहारे सत्ता पाना चाहती बीजेपी – जितेन्द्र तिवारी

पांडेश्वर TMC के धिक्कार जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, पांडेश्वर ः केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों तथा भाजपा के खिलाफ पांडेश्वर में तृणमूल कांग्रेस द्वारा विधायक जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को धिक्कार जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। विधायक जितेन्द्र तिवाीरी के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। इस दौरान तृणमूल नेता गोपीनाथ नाग, किरीटी मुखर्जी, युवा तृणमूल नेता संजय यादव, विक्की चौरसिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

इस दौरान विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में सत्ता पाने के लिए व्यग्र हो गयी है। किसी भी तरह से सत्ता पाने की कोशिश कर रही है । हिंसा के सहारे सत्ता पाना चाहती है बीजेपी। इसलिए असामाजिक तत्वों का अड्डा बीजेपी बन गई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी रातोंरात मुख्यमंत्री नहीं बनी है। उन्होंने जनता के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया। आज बीजेपी जनता के लिए बिना कुछ किये ही सत्ता पाना चाहती है।

Leave a Reply