Asansol Club : चुनाव में बंपर वोटिंग, कुन्द्रा या बिस्वाल फैसला कल
बंगाल मिरर, आसनसोल : शहर के प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब Asansol Club में शनिवार को गहमागहमी के बीच बंपर वोटिंग Election हुई। चुनाव कमेटी ने डा. जेके खंडेलवाल के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से वोट संपन्न कराया। कोरोना से बचाव को लेकर सारे निर्देश पालन किये गये। क्लब के सरताज सोमनाथ बिस्वाल या मोनिंदर कुंद्रा होंगे, इसका फैसला रविवार को होगा। मतदान शनिवार शाम साढ़े पांच बजे से शुरु हुआ। होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डाक्टर जेके खंडेलवान, सह चुनाव अधिकारी सतीश सेठ और सुरेंद्र कमानी है। आसनसोल क्लब में कुल 608 मतदाता हैं। समाचार लिखे जाने तक कुल 448 वोट डाले जा चुके थे।
रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से मतगणना की जाएगी। वहीं पहले ही शोभन नारायण बसु निर्विरोध सचिव तथा मुरारी लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर सोमनाथ बिस्वाल की टक्कर मोनिंदर कुंद्रा से है।
सोमनाथ बिस्वाल के पैनल में सोमनाथ बिस्वाल अध्यक्ष, गुरचरण सिंह भरारा उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं। कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल अग्रवाल, नारायण शंकर मुरली, निलय गांगुली, प्रवीण चाचड़ा, श्रीवर्धन सराफ, सुनील सोनकर, तापस चटर्जी, उमंग अग्रवाल, गगनदीप सिंह सलूजा उम्मीदवार हैं। निर्विरोध चुने गए दोनों पदाधिकारी भी उनके ही पैनल के हैं।
वहीं कुन्द्रा पैनल से उपाध्यक्ष में अनिल जालान, कार्यकारिणी सदस्य में अंकित पसारी, रामनिवास गोयल, मुकेश गुप्ता, चंद्रपाल सिंह कांड्रा, काजल कर्मकार, सात्विक लाल, रोहित कुमार माखरिया, शुभोदीप ठाकुर हैं।