ASANSOL

CBI ने लाला को दिया हाजिर होने का निर्देश

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल:: CBI ने लाला को दिया हाजिर होने का निर्देश। कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने कोल माफिया लाला को नोटिस जारी किया । सीबीआई सूत्रो ने बताया कि अनूप माजी के घर पर सीबीआई का नोटिस दिया गया।   उसे सोमवार को सुबह 11 बजे तक निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया । गौरतलब है कि लाला के पुरुलिया के घर समेत विभिन्न हिस्सों में पिछले शनिवार को करीब पांच घंटे तक तलाशी ली गई थी।  तब से लाला का कोई सुराग नहीं है। इससे पहले, सीबीआई के अधिकारियों ने उसे खोजने के लिए कई स्थानों पर तलाशी ली। 

file photo image source facebook

Leave a Reply