ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

जिले में कोरोना से 3 की मौत

24 घंटे में मिले 82 संक्रमित

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना से बीते चौबीस घंटोंं में 3 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि कुल संक्रमित रोग की संख्या में कमी आने से लोग थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं। शनिवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 82 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाये गये है तथा 3 की मौत हुई है । जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 13562 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 123 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 838 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 12592 है। वहीं आधिकारिक तौर पर 132 लोगों के मरने की बात कही जा रही है।

asansol news
covid 19 logo

जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। जब तक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।

Leave a Reply