शुभेंदु के गढ़ में ममता की हुंकार, तृणमूल को ब्लैकमेल नहीं कर पायेंगे
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को शुभेंदु अधिकारी के गढ़ मिदनापुर से हुंकार भरते हुए कहा कि जो लोग सोच रहे चुनाव से समय तृणमूल को ब्लैकमेल करेंगे, चुनाव के समय पार्टी को संकट में डालेंगे। वह लोग सुन लें, कुछ नहीं कर पायेंगे। अधिकारी-बनर्जी सभी को लेकर ही तृणमूल है।
कृषि कानून नहीं लिया वापस तो पीएम मोदी छोड़ें अपनी कुर्सी : ममता बनर्जी
यहां ममता ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि या तो कृषि कानून को वापस लिया जाए और नहीं तो आप अपनी कुर्सी छोड़ दीजिए। इस मौके पर ममता ने कहा कि पीएम केयर्स फंड की जानकारी छिपाने वाले हमसे हिसाब मांग रहे हैं। ममता ने कहा कि हम कितना भी काम कर लें, तब तक उसका कोई फायदा नहीं, जब तक हमारी पॉलिसी खराब हों।
उन्होंने कहा कि उनके लिए राफेल घोटाला या फिर पीएम केयर्स फंड की जानकारी नहीं देना बुरा नहीं था, लेकिन वो लोग एम्फन चक्रवात से हुए नुकसान का हिसाब मांग रहे हैं। ममता ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वालों के आगे बंगाल कभी सिर नहीं झुकाएगा।
बतातें चलें कि तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के हाल में मंत्री पद से इस्तीफे के बाद ममता ने पहली बार उनके गढ़ में जाकर मेदिनीपुर में इस दिन सभा की। सभा में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सभी विधायकों व वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भी बुलाया गया था।
पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में राजनीतिक सभा को संबोधित करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने मंच से अपने विरोधियों को जमकर लथाड़ा है और भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम को ,भक्क्षक बताया है। साथ ही उन्होंने तीनो पार्टियों को ओंका, बोंका और सोंका भी कहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को कहा की वो कभी सीपीएम के गले मे तो कभी बेंग के गले मे तो कभी सांप के गले में चुम्बक के तरह चिपक गया है।
बाहरी लोगों को बंगाल कब्जा करने नहीं दूंगी
उन्होंने कहा के ये लोग देश चलाएंगे या बंगाल चलाएंगे। उन्होंने कहा की आप पूछिए भाजपा से की उन्होंने देश के लिए क्या किया है। बंगाल तो कितना अच्छा है फिर भी बंगाल के लिए तुम्हारी इतनी हिंसा क्यो है। बाहरी गुंडों को लाकर बाहरी लोगों को लाकर बंगाल को दखल करना चाहते हो। यह हम होने नही देंगे, साथ ही उन्होंने राज्य के ब्लॉक स्तरों के नेतओं और समर्थकों को आदेश दिया की वो बाहरी लोगों पर अपनी नजर रखें। उनको पता चला है के पीएम योजना के तहत एलपीजी गैस पाने वाले लोगों की भाजपा के यही बाहरी लोग सूची बना रहे हैं और उनको अपने दल के समर्थकों की लिस्ट में भी शामिल कर रहे हैं।