ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

नितिन ने लिया आयुक्त का दायित्व, खुर्शीद की विदाई

PBDCCI ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल नगरनिगम Asansol Municipal Corporation के निगमायुक्त का प्रभार सोमवार को नितिन सिंघानिया Nitin Singhania ने लिया। वह पश्चिम बंगाल कैडर के 2013 बैच के आईएएस IAS अधिकारी है। गौरतलब है कि निवर्तमान आयुक्त खुर्शीद अली कादरी का तबादला दार्जिलिंग किया गया है। वह राज्य सरकार में संयुक्त सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में भी रह चुके हैं। वहीं निगम मुख्यालय में पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(पीबीडीसीसीआई) के अध्यक्ष वीके ढल्ल एवं महासचिव जगदीश बागड़ी ने दोनों को सम्मानित किया।

Leave a Reply