ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

पहले आना नहीं चाहता था, अब जाना नहीं चाहता ः खुर्शीद

आसनसोल नगरनिगम के पूर्व आयुक्त खुर्शीद अली कादरी को दी गई विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम asansol Municipal Corporation के पूर्व आयुक्त खुर्शीद अली कादरी को दी गई विदाई। नगरिगम के आलोचना सभागार में विदाई समारोह में सभी भावुक हो उठे। खुर्शीद अली कादरी ने कहा कि जब मुझे नगरनिगम का आयुक्त बनाया गया, तब मैं यहां आना नहीं चाहता है। आज करीब साढ़े तीन साल बाद यहां से मुझे अन्य जगह जाना पड़ रहा है तो मेरे कदम जाना नहीं चाह रहे हैं। नगरनिगम के कर्मियों के कार्य की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह दार्जिलिंग जा रहे हैं, आसनसोल के लोग कभी भी उनके पास आ सकते हैं।

विदाई समारोह में उन्हें चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, अमरनाथ चटर्जी, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत, श्याम सोरेन, अंजना शर्मा ने सम्मानित किया। नगरनिगम के सचिव तापस मंडल, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, आरओ एसपी मुखर्जी, ओएस बीरेन्द्रनाथ अधिकारी आदि मौजूद थे। आकांक्षा बारी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किये। उल्लेखनीय है कि खुर्शीद अली कादरी को दार्जिलिंग का एडीएम नियुक्त  किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *