ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

जिला पुस्तक मेला 2 जनवरी से

मंत्री मलय घटक ने की बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला ग्रंथागार व राज्य सरकार के सहयोग से आसनसोल पुस्तक मेला का आयोजन सरकारी गाइड लाइन मानकर आगामी 2 से 7 जनवरी तक पोलो मैदान में आयोजित की जाएगी। उक्त बात की जानकारी राज्य के श्रम व विधि न्याय मंत्री मलय घटक ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पुस्तक मेला छोटे स्तर पर सरकारी गाइड लाइन मानकर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रेमी वर्ष भर पुस्तक मेला का इंतजार करते है। उनलोगों की बात को ध्यान में रखकर ही पुस्तक मेला का आयोजन किया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि जो पुस्तक बाजार में नहीं मिलता है। वह सब पुस्तक मेला में मिलता है। लगभग 50 बुक स्टाल लगेंगे जिसमें नामी प्रकाशक शामिल रहेंगे।

बैठक में दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तकालय के अध्यक्ष सुमंत बनर्जी, एडीएम शिक्षा हुमायूं विश्वास, रंजीत पांडेय, दिलीप नायक, गुरुदास चटर्जी सहित हीरापुर थाना अधिकारी, दमकल अधिकारी, बिजली विभाग अधिकारी व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply