ASANSOLASANSOL-BURNPURBihar-Up-JharkhandLatestPURULIA-BANKURAWest Bengal

Rail News : इन रूटों पर दौड़ेगी ट्रेन, झारखंड-बंगाल के लोगों के लिए खुशखबरी

आद्रा, बोकारो, खड़गपुर के लिए चलेगी रेल

बंगाल मिरर, आसनसोल:झारखंड-बंगाल के लोगों के लिए खुशखबरी हैैैैै दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का परिचालन आगामी 14 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है।

हावड़ा-बोकारो-हावड़ा स्पेशल मेल एक्सप्रेस,

गाड़ी संख्या 08013/08014 हावड़ा-बोकारो-हावड़ा स्पेशल मेल एक्सप्रेस, जिसमें गाड़ी संख्या 08013 हावड़ा बोकारो स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 14 दिसंबर 2020 से रोजाना देर रात 12:05 बजे हावड़ा स्टेशन से खुलेगी तथा बांकुड़ा,आद्रा,भोजूडीह के मार्ग होते हुए उसी दिन सुबह 8:45 बजे बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंचेगी‌। वापसी के दौरान, गाड़ी संख्या 08014 बोकारो-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 14 के ही शाम 7:30 बजे बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से खुलते हुए प्रतिदिन भोजूडीह, आद्रा, बांकुड़ा के रास्ते अगले दिन सुबह 4:30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

आद्रा-आसनसोल-आद्रा


गाड़ी संख्या 68045/68046 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू लोकल। यह भी 14 तारीख से चलेगी।जहां 68046 आसनसोल-आद्रा लोकल, प्रतिदिन दोपहर के 12.05 बजे आसनसोल स्टेशन खुलते हुए बर्नपुर, दामोदर, मधुकुंडा, मुराडी, रामकनाली, बेरो तथा जयचंडीपहाड़ स्टेशन रुकते हुए दोपहर के 1:10 बजे आद्रा स्टेशन पहुंचेगी, वहीं वापसी के दौरान 68045 आद्रा-आसनसोल लोकल प्रतिदिन दोपहर 2:20 बजे आद्रा स्टेशन खुलते हुए इसी मार्ग से होकर शाम के 3:55 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी।

खड़गपुर-आद्रा-आसनसोल

 गाड़ी संख्या 08027 खड़गपुर-आद्रा-आसनसोल और 08028 आसनसोल-आद्रा-खड़गपुर स्पेशल मेमू एक्सप्रेस।  जहां गाड़ी संख्या 08027 खड़गपुर-आद्रा-आसनसोल स्पेशल 14 तारीख से प्रतिदिन सुबह 6:20 को खड़गपुर स्टेशन से खुलते हुए आद्रा के रास्ते 11:20 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और वहीं वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 08028 आसनसोल-आद्रा-खड़गपुर स्पेशल 14 तारीख से रोज़ाना शाम के 5:05 बजे आसनसोल स्टेशन खुलते हुए दोबारा आद्रा के रास्ते उसी दिन रात को 10:05 बजे खड़गपुर स्टेशन पहुंचेगी।  फिलहाल तीन जोड़ी लोकल ट्रेनों का परिचालन होगा।


गाड़ी संख्या, 08023 खड़गपुर-आद्रा-गोमो एवं 08024 गोमो-आद्रा-खड़गपुर, का परिचालन स्पेशल मेल एक्सप्रेस के रूप में होगा।।   गाड़ी संख्या 08023,दिनांक 14 दिसंबर 2020 से प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे खड़गपुर से खुलेगी, तथा बांकुड़ा, आद्रा, भोजूडीह,भागा के रास्ते रात के 9:15 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 08024 गोमो-आद्रा-खड़गपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 15 दिसंबर 2020 से प्रतिदिन सुबह 6:25 बजे गोमो स्टेशन से खुलते हुए भागा,भोजूडीह, आद्रा, बांकुड़ा के रास्ते दोपहर के 2:05 बजे खड़गपुर स्टेशन पहुंचेगी।

मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू लोकल,


गाड़ी संख्या 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू लोकल, जहां 68089 मिदनापुर-आद्रा  लोकल 14 दिसंबर से प्रतिदिन सुबह 11:20 बजे मिदनापुर स्टेशन खुलते हुए सालबोनी, चंद्रकोना रोड, बांकुड़ा के रास्ते दोपहर के 2:25 बजे आद्रा स्टेशन पहुंचेगी। वही वापसी करते हुए, 68090 आद्रा-मिदनापुर, दिनांक 15 दिसंबर 2020 से प्रतिदिन सुबह के 8:20 बजे आद्रा स्टेशन से खुलते हुए बांकुड़ा, चंद्रकोना रोड, सालबोनी के रास्ते सुबह के 11:20 बजे मिदनापुर स्टेशन पहुंचेगी।

बोकारो-रांची-बोकारो


इसी क्रम में, ट्रेन नंबर 58033/58034 बोकारो-रांची-बोकारो लोकल पैसेंजर भी 14 तारीख से चलेगी।जहां, गाड़ी संख्या 58033, बोकारो-रांची पैसेंजर, प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे बोकारो से खुलते हुए कोटशिला, झालदा, मुरी के रास्ते दोपहर के 12:20 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी एवं वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 58034, रांची-बोकारो पैसेंजर प्रतिदिन शाम के 3:55 बजे रांची से खुलते हुए मुरी, झालदा, कोटशिला के मार्ग, शाम के 7:15 बजे बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply