ASANSOLKULTI-BARAKARLatest

लापता वृद्धा का शव मिला घर के कुएं से, हत्या की आशंका

बंगाल मिरर, कुल्टी: कुल्टी थाना क्षेत्र में लापता वृद्धा का शव मिला घर के कुएं से, हत्या की आशंका। कुल्टी थाना इलाके के वार्ड 64 में कुल्टी नेहरू स्टेडियम के पास स्थित शिशुमंगल स्कूल के पास वृद्धा का शव उनके घर के कुएं से बरामद किया गया। आसनसोल को शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।

घटना के बारे में, स्थानीय पूर्व पार्षद, कृष्णा प्रसाद ने कहा कि अरुप दत्त नाम के एक युवक ने पड़ोसियों को बताया कि उसकी माँ कल से गायब थी! और उसकी माँ का शव उसके ही कुएँ से बरामद किया गया । स्थानीय लोगों की आशंका है कि वृद्धा की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है लोगों ने आरोप लगाया कि विद्या का पुत्र उसके साथ मारपीट करते रहता था हालांकि उसके पुत्र ने इस तरह के आरोपों को निराधार बताया है उसका कहना था कि उसकी मां लापता थी कुएं में कैसे गिरी उसे पता नहीं है कुल्टी पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है

Leave a Reply