ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalव्यापार जगत

2 दिन में बारिश से ईसीएल को 31 करोड़ का झटका

Coal india logo

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:दो दिनो तक हुए लगातार बारिश की वजह से एक ओर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही ईसीएल के खुली खदानों में उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है।ईसीएल के तहत पड़ने वाले कुल 14 एरिया में कुल 20 ओसीपी(खुली खदानें)है।वही गुरूवार तथा शुक्रवार को भारी बारिश होने के कारण सभी खुली खदानों में उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।दो दिनों से उत्पादन कम होने की वजह से ईसीएल को लगभग 31 करोड़ का नुकसान हुआ है।ईसीएल के सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय ने जानकारी देते हुए बताया कि ईसीएल के 14 एरिया में कुल 20 खुली खदानों(ओसीपी)का संचालन हो रहा है।वही इन 20 ओसीपी से प्रतिदिन 80 हजार टन कोयला का उत्पादन होता है।उन्होंने बताया कि प्रति टन कोयला का मूल्य 3000 रूपया है तथा एक दिन में 24 करोड़ रूपये के कोयला का उत्पादन होता है।गुरूवार को 80 हजार टन कोयला के जगह 42 हजार टन कोयला का उत्पादन हुआ तथा बारिश की वजह से 38 हजार टन कोयला का उत्पादन नहीं हो पाया।वही शुक्रवार को बारिश की वजह से 9 हजार टन कोयला का उत्पादन हुआ तथा 71 हजार टन कोयला का उत्पादन नहीं हो पाया।दो दिनों की बारिश में 109 हजार टन कोयला का उत्पादन नहीं हो पाया जिसकी किमत लगभग 31 करोड़ रूपया है।दो दिनों में बारिश की वजह से 31 करोड़ रूपये के कोयला का उत्पादन नहीं होने से ईसीएल को भारी नुकसान हुआ है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड स्थित ईसीएल के राजमहल परियोजना से प्रतिदिन 35 हजार टन कोयला का उत्पादन होता है जो बारिश होने की वजह से पूूूूरा नहीं हुुआ।वही ईसीएल सोनपुर बजारी परियोजना द्वारा प्रतिदिन 25 हजार टन कोयला का उत्पादन होता है लेकिन भारी बारिश की वजह से कोयला का उत्पादन नहीं हो पाया जिससे ईसीएल को भारी नुकसान हुआ है।इसके अलावा काजोडा एरिया के जामबाद ओसीपी,हरिशपुर ओसीपी,केन्दा एरिया के शंकरपुर ओसीपी,न्यू केन्दा ओसीपी,श्रीपु

Leave a Reply