स्कूल को घास काटने की मशीन दान किया
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी एनडी.राष्ट्रीय विद्यालय पूर्व छात्र व बर्तन व्यवसायी प्रदीप केसरी ने एनडी.राष्ट्रीय विद्यालय को घास काटने की मशीन दान किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त किया है।लॉक डाउन के समय स्कूल में भारी मात्रा में घास लगी गयी।जिसे देखने के बाद उन्होंने स्कूल के शिक्षक प्रभारी गिरीश कुमार सिंह के हाथों में घास काटने की मशीन सौंपा।गिरीश कुमार सिंह ने पूर्व छात्र व व्यवसायी प्रदीप केशरी को इसके लिये बधाई दी।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी स्कूल को उन्होंने प्रिंटर दिया था।इस स्कूल से शिक्षा लेने वाले छात्रों को स्कूल के विकास में सहयोग करना चाहिये।इस अवसर पर एस.पी.सिंह,धर्मेंद्र नोनिया,अमित चौधरी सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया।