कल जिन हाथों से बरसते थे फूल, आज बरसे जूते-झाड़ू
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जितेन्द्र तिवारी का पुतला भी जलाया
बंगाल मिरर, पांडेश्वर : कल जिन हाथों से बरसते थे फूल, आज बरसे जूते-झाड़ू। पद क्या महत्व होता है इसका ताजा उदाहरण शिल्पांचलवासियों को 24 घंटे के अंदर देखने को मिला। पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी पर जो हाथ फूल बरसाते थे, उन्हीं हाथों ने उनके जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफे और नगरनिगम चेयरपर्सन से इस्तीफा के बाद उनकी तस्वीर पर जूते और झाड़ू बरसाये। पांडेश्वर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जितेन्द्र तिवारी का पुतला भी जलाया।
जितेन्द्र तिवारी के टीएमसी छोड़ने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कल ही हरिपुर स्थित विधायक कार्यालय पर कब्जा कर लिया था। अब शुक्रवार को टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए। इस दौरान टीएमसी नेता उत्तम चक्रवर्ती, अबू कौनेन शादाब, बीर बहादुर सिंह, अनुभा चक्रवर्ती शामिल हुए। सभी ने जितेन्द्र तिवारी पर जमकर हमला बोला। उन पर कई गंभीर आरोप लगाये।