पूछता है आसनसोल : दुर्गेश
तस्वीरें फाड़ी गई, कालिख पोती गई, कार्यालय पर कब्जा किसके इशारे पर किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में बीते दो दिनों में हुए नाटकीय बदलाव को लेकर लाखों शिल्पांचलवासियों के मन में तरह-तरह के सवाल कौंध रहे हैं। इसी बीच आसनसोल के युवा दुर्गेश नागी ने फिर सवाल उठाया है कि आखिरकार क्या हुआ यह आसनसोल की जनता जानना चाहती है। वहीं जितेन्द्र तिवारी के इस्तीफे के बाद जो तांडव हुआ, तस्वीरें फाड़ी गई, कालिख पोती गई, कार्यालय पर कब्जा किसके इशारे पर किया गया है।
वहीं पांडेश्वर में नरेन चक्रवर्ती कोयला और बालू चोरी की बात कह रहे हैं, क्या साढ़े चार साल पहले या उससे पहले यह सभी नहीं होता था, अगर होता था क्या उसमें उनकी भी भागीदारी थी? नहीं तो फिर पहले यह सवाल क्यों नहीं उठाया । उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ महीने में चुनाव है। लेकिन कोई मूल मुद्दों रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा की बात क्यों नहीं कर रहा है। जनता को गैर जरूरी बातों से कोई मतलब नहीं है। जनता चुनाव में उसे ही वोट देगी जो उनके हक की बात करेगा।