बीसी कालेज प्रिसिंपल के पीए कोरोना संक्रमित, जिले में 2 की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल ः बीसी कालेज प्रिसिंपल के पीए कोरोना संक्रमित, जिले में 2 की मौत। दुनिया के अन्य देश कोरोना के दूसरी लहर को लेकर चिंतित हैं। इसी बीच कोलकाता में लंदन से लौटे दो लोग कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं इसी बीच आसनसोल के बीसी कालेज प्रिंसिपल के निजी सहायक कोरोना संक्रमित पाये जाने से कालेज में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं उनके संपर्क में आये विद्यार्थियों तथा कालेज कर्मियों में आतंक का माहौल है। वह मोहिशीला कालोनी इलाके के निवासी है। नगरनिगम की ओर से उनके कार्यालय एवं आवास को सैनिटाइज किया गया है।
पश्चिम बर्द्धमान जिले में बीते 24 घंटे में Corona से 2 की हुई मौत। वहीं संक्रमितों की संख्या 15013 पहुंच गयी है। राहत की बात यह है कि 15013 में से 14188 लोग स्वस्थ हो चुके हैं मंगलवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 और की मौत कोरोना से हो गयी। वही कुल 80 पॉजिटिव मिले जबकि 79 संक्रमित स्वस्थ हुए जिले में एक्टिव मरीज 680 तथा मरनेवाेले मरीजों की संख्या 145 पहुंच गई है।