Raniganj Chamber अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने 1000 दिन का कार्यकाल पूरा
बंगाल मिरर, वरिष्ठ संवाददाता, रानीगंज:: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स Raniganj Chamber of commerce के वर्तमान अध्यक्ष संदीप भालोटीया ने लगातार तीसरी बार चेंबर के अध्यक्ष पद का दायित्व संभालते हुए अपने कार्यकाल के 1000 दिन पूरे किए हैं। शिल्पांचल की युवा पीढ़ी के लिए यह गर्व की बात है कि श्री भालोटीया जो कि व्यवसायिक एवं सामाजिक हलकों में एक विशिष्ट नाम है । उन्होंने अपने कार्यों के द्वारा एक अमिट छाप छोड़ी है और युवाओं के लिए एक मिसाल एवं प्रेरणा के स्रोत है । संदीप भालोटीया मूलतः एक व्यवसाई हैं और एक प्रभावशाली एवं कर्मठशील सामाजिक शख्सियत के रूप में उन्हें जाना जाता है ।



उन्होंने रानीगंज के टीडीबी कॉलेज से बॉटनी ऑनर्स में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। रिफ्रैक्ट्री एवं फ्लाई ऐश ब्रिक्स के ईटों का निर्माण करना उनका मुख्य व्यवसाय है । इसके अलावा वह विभिन्न खनिज एवं फाउंड्री केमिकल्स का व्यापार करते हैं। श्री भालोटीया विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान है । रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 के 2012 -13 के रानीगंज रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 74 अध्यक्षों में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित किया था और 2015 -16 में उप जिलापाल के रूप में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की थी ।
श्री भालोटीया बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स जो कि कोलकाता के बाहर पूर्वी भारत का सबसे बड़ा चेंबर माना जाता है, उसके कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पिछले 10 साल से काम कर रहे हैं उन्होंने राष्ट्रीय संगठनों जैसे सीआईआई, फिक्की की एमएसएमई कमेटी में क्षेत्र के लघु उद्योगों के लिए पिछले 15 सालों में कई महत्वपूर्ण काम किए है ।
वर्तमान में वह इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल के रिफ्रैक्टरीज मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है। उन्होंने रोटरी लीडर के रूप में 4 देशों की यात्रा का नेतृत्व अपने दल के साथ किया है ।
रिपब्लिक ऑफ चाइना के वाणिज्य विभाग के निमंत्रण पर उन्होंने चीन की 22 दिनों की सरकारी यात्रा में भारत का नेतृत्व किया जहां उन्होंने 10 देशों के 33 प्रतिनिधियों का नेतृत्व किया और बीजिंग के एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस ऑफिशियल के कॉन्फ्रेंस हॉल में वहां
उद्घाटन सत्र में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था जो कि रानीगंज वासियों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी।

वर्ल्ड इंटरनेट ऑफ थिंग्स ,बीजिंग के निमंत्रण पर उन्होंने अपने देश का नेतृत्व करते हुए दो बार ऑनलाइन भाषण दिया जिसमें उन्होंने विभिन्न टेक्निकल विषयों पर अपना पक्ष रखा और जिसे पूरी दुनिया के 20 लाख ( 20,00,000 )लोगों ने देखा जिसे रानीगंज के लोगों में काफी गर्व की अनुभूति रही है। वह एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के मोटिवेशनल स्पीकर हैं और विभिन्न राज्य स्तरीय एवं केंद्रीय विभागों के साथ लगातार कार्यरत रहे हैं। उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे कि मोबाइल रिपेयरिंग , कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं अन्य विषयों पर विभिन्न तरह की कार्यशाला एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं ।
वर्तमान में वह रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स जो कि कोलकाता के बाहर पूर्वी भारत का सबसे बड़ा और पुराना व्यवसायिक संगठन माना जाता है , के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं एवं रानीगंज चेंबर की इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन के रूप में पिछले 15 सालों में उन्होंने क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए काफी योगदान किया है ।
चेंबर के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में चेंबर ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसमें समाज के सभी वर्गों को जोड़कर सदस्य संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी एवं इसके संचित कोष में उल्लेखनीय वृद्धि शामिल है। उनके नेतृत्व में चेंबर की वेबसाइट संगठन को दूसरे संगठनों से अलग करती है । उनकी अपनी बिजनेस वेबसाइट है और 2008 से वह सफल रूप में ऑनलाइन बिजनेस करते हैं।
रानीगंज चेंबर काजी नज़रुल विश्वविद्यालय के साथ एक एमओयू साइन करने जा रहा
उनके नेतृत्व में रानीगंज चेंबर काजी नज़रुल विश्वविद्यालय के साथ एक एमओयू साइन करने जा रहा है जिससे कि इंट्रप्रनरशिप डेवलपमेंट के प्रोग्राम के रूप में इंट्रप्रनरशिप सेल को मदद देते हुए क्षेत्र के विकास में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का अपना एक योगदान रहेगा । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स शीघ्र ही एक मोबाइल ऐप का निर्माण करने जा रहा है जिससे कि सदस्यों को एक बहुत ही उन्नत रूप में सुविधाएं मिलने लगेंगी और ऐसा करने वाला रानीगंज चेंबर पूरे भारतवर्ष में पहला व्यवसायिक संगठन होगा। श्री भालोटीया कि इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए विभिन्न संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।