LatestNewsWest Bengal

बंगाल को नहीं बनने देंगे गुजरात : ममता

ममता ने कलाकारों को किया सम्मानित


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2021 के अप्रैल-मई में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी ऐसी चढ़ी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलाकारों को सम्मानित करने के मंच से भी भाजपा पर राजनीतिक प्रहार किया है। बुधवार को कन्वेंशन सेंटर ‘उत्तीर्ण’ में कलाकारों को संगीत सम्मान और संगीत महासम्मान प्रदान किया। ममता बनर्जी ने कलाकार बासंती हेमब्रम को संगीत सम्मान को सम्मान प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बांग्ला संगीत मेला और विश्वबांग्ला लोकसंगीत उत्सव का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही वर्चुअल माध्यम से बांकुड़ा, सिद्धू-कान्हू-बिरसा और काजी विश्वविद्यालय के कोलकाता कार्यालय और पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विस कमीशन के भवन का उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि यदि कहीं एकता रहती है, तो वह संगीत में रहती है। संगीत में कोई भेदभाव नहीं होता है। उन्होंने लोक कलाकारों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक सरकारी प्रचार के साथ खुद को जोंड़ें। इससे उनकी आय भी बढ़ेगी। राज्य सरकार जनवरी-फरवरी में 630 मेला का आयोजन करेगी। मानव जीवन को बांटा नहीं जा सकता है। कोई हिंदू है, तो कोई मुस्लिम है। सभी का चेहरा और सभी का रंग अलग-अलग है, लेकिन सभी एक ही परिवार के अंग हैं। मैं इस परिवार को विभाजित करने नहीं दूंगीं। बंगाल को बदनाम किया जा रहा है, लेकिन बंगाल की संस्कृति विश्व में श्रेष्ठ है। एक दिन आएगा, जब लोग बंगाल आकर प्रणाम करेंगे। बंगाल के लोगों को ही नोबेल पुरस्कार मिले हैं। बंगाल की मिट्टी की रक्षा करनी होगी। बंगाल को गुजरात बनने नहीं दूंगीं।

Leave a Reply