Rotary रायल बंगाल ने वृद्धाश्रम में मनाया क्रिसमस
बंगाल मिरर, आसनसोल : Rotary रायल बंगाल ने वृद्धाश्रम में मनाया क्रिसमस। रोटरी क्लब आफ रायल बंगाल की ओर से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कुमारपुर के सबेरा वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच क्रिसमस की खुशियां बांटी गई। यहां रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर केक काटा। बच्चों के बीच मिठाई, चाकलेट, खाद्य सामग्री आदि वितरण किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋत्विक घटक, सचिव सुप्रदीप मुखर्जी, शंकर चटर्जी रिजू, उज्जवल राय, सौम्यनारायण गोराई, दीप बनर्जी, संदीप राय आदि मौजूद थे।



