ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Burnpur में बोरो में शव मिलने का हुआ खुलासा

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः Burnpur में बोरो में शव मिलने का हुआ खुलासा। किरायेदार एवं मकान मालिक ने की थी इसीएल कर्मी बिजय पासवान की थी हत्या। हीरापुर थाना अंतगर्त बीते 18 नवंबर को बर्नपुर के नरसिंहबांध स्थित मिठाई गली से बोरा में एक व्यक्ति का शव पाया गया था। हीरापुर थाना पुलिस ने इस मामले में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांडवेश्वर के निवासी विजय पासवान ने नौकरी देने के नाम पर कुछ पैसे लिए थे। हीरापुर पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में रीता गुप्ता और मन्नुभाई पटेल को गिरफ्तार किया।

एडीसीपी के डीसी पश्चिम विश्वजीत महतो ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18 नवंबर को एक बोरा में अज्ञात शव मिला था। हीरापुर पुलिस ने एक टीम बनाकर पांडवेश्वर निवासी विजय पासवान का शिनाख्त किया था। जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई। गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने बताया कि विजय पासवान नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया लिया था। नौकरी नहीं देने पर जब रुपया नहीं देने पर रीता गुप्ता ने उसे घर पर बुलाया। विजय पासवान घर पर आया तो मुन्नाभाई पटेल और रीता गुप्ता ने तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रीता गुप्ता मुन्नाभाई पटेल के घर पर किराए पर रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply