आसनसोल के व्यवसायियों की वर्षों पुरानी मांग हो सकती है पूरी
ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया होगी सरल व राहत की संभावनाएं भी तलाश रहे : निगमायुक्त
निगमायुक्त ने संबंधित विभाग के साथ की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पाांचल के व्यवसायियों की वर्षों पुरानी मांग को लेकर आसनसोल नगर निगम सक्रिय हो गया है । आसनसोल नगरनिगम के निगमायुक्त नितिन सिंघानिया की अध्यक्षता में ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया सरल करने तथा इसमें व्यापारियों को राहत देने की संभावनायें तलाशने को लेकर सभी बोरो के संबंधित अधिकारियों के साथ बुधवार की शाम निगम मुख्यालय के आलोचना सभागार में बैठक की गई।




निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि शहर में अधिक से अधिक व्यापारी ट्रेड लाइसेंस लें, इस पर जोर दिया जा रहे है। इसके साथ ही इसकी प्रक्रिया को और सरल बनाने पर चर्चा की गई। ताकि व्यापारियों को कम से कम दस्तावेजों के आधार पर ट्रेड लाइसेंस जारी किया जा सके। छोटे व्यापारियों को क्या राहत दी जा सकती है, इसे लेकर भी चर्चा हुई। सभी बोरो में ट्रेड लाइसेंस को लेकर एक नियम बनाने का निर्देश दिया गया है। निगम की बोर्ड बैठक में राहत एवं सरलीकरण को लेकर अंतिम निर्णय लेने के बाद उसे लागू किया जायेगा। इसके साथ ही आनलाइन प्रक्रिया में समस्या दूर करने के लिए केल्ट्रोन को निर्देश दिया जायेगा।
स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने पर भी जोर
निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने स्वास्थ्य परिसेवा को लेकर नगरनिगम के स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी 21 शहरी स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया गया। दो केंद्रों में चिकित्सक न होने की समस्या मिली, उन्होंने आश्वस्त किया कि इसे जल्द दूर किया जायेगा। सभी केंद्रों में जो आवश्यक एवं प्राथमिक दवाएं हैं, वह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।