ASANSOLASANSOL-BURNPURLatestPURULIA-BANKURARANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

Breaking : लाला, रत्नेश का गिरफ्तारी वारंट जारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल: Breaking : लाला, रत्नेश का गिरफ्तारी वारंट जारी ।कोयला तस्करी में लाला उर्फ अनूप माजी खिलाफ सीबीआई कोलकाता के तरफ से आज आसनसोल सीबीआई अदालत में वारंट की अर्ज़ी लगाई गई थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आसनसोल सीबीआई अदालत ने लाला और रत्नेश के खिलाफ गिरफ्तारी का परवाना जारी कर दिया। इसके बाद लाला की गिरफ्तारी की कार्रवाई सीबीआई और तेज़ कर देगी।

file photo

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लाला उर्फ अनूप माझी को कोलकाता सीबीआई के निज़ाम पैलेस स्तिथ दफ्तर में हाज़िर होने के लिए 27 नवंबर 2020 से लेकर आज तक पुरुलिया के भमुरिया स्तिथ मकान पर 3 बार नोटिस चिपकाया गया। लेकिन लाला हाज़िर नही हुआ उसके बाद सीबीआई नेउसके के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर देश के तमाम हवाई अड्डों पर भेज दिया गया ताकि लाला देश छोड़कर भाग नही सके। कोलकाता के सीबीआई के निज़ाम पैलेस स्तिथ दफ्तर में लाला का वकील गया था एवं सीबीआई से लाला को हाज़िर करने के लिए समय मांगा था। उसके बाद भी लाला हाज़िर नही हुआ वारंट के बाद भी यदि लाला सीबीआई हाज़िर नही होता है तो सीबीआई की तरफ से आसनसोल सीबीआई अदालत में उसकी चल अचल संपत्ति की कुर्की का आदेश लेगी 27 नवंबर 2020 को सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में इसीएल के 3 जीएम एवंग सुरक्षा अधिकारी समेत लाला उर्फ अनूप माझी के खिलाफ कोलकाता सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थो एवं लाला तथा उसके 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी जिए 150 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ था इधर लाला के दस करीबी बयपारी को सीबीआई ने नोटिस देकर अगले हप्ते कोलकाता के निज़ाम पैलेस। स्तिथ दफ्तर में बुलाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *