आसनसोल अमन 11 champion
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 19 के तालपाड़ा विस्वास संघ क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट लीग क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का फाइनल आसनसोल अमन 11 ने लोहार पाड़ा एमटिएस को 30 रन से हराकर जीत दर्ज किया। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था।




आसनसोल के विजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया भाजपा आसनसोल जिला युवा नेता टिंकू वर्मा,भाजपा जिला सदस्य डॉ अबरार अहमद, जिला नेता बादल पाल ने किया। उक्त रनर टीम को भी कप देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच शिबू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया काजल दास ने, मैन ऑफ सीरीज़ का पुरस्कार देकर गणेश मोदी को सम्मानित किया भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा।तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट को सफल करने अनुरुद्ध दास, अभिषेक सिंह, सौरव भूमि के साथ क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।