ASANSOLKULTI-BARAKAR

बेगुनिया व्यवसाई समिति ने आयोजित किया रक्तदान

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बराकर बेगुनिया ब्ययसाई समिति और अनुशीलन क्लब द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का।आयोजन बेगुनिया स्तिथ लाहा मार्क्केट में किया गया।

इस अवसर पर ब्ययसाई समित के अध्यक्ष शंकर शर्मा ने कहा कि रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा जायेगा इसके पूर्व समिति के सदस्यों ने फीता काटकर।उक्त शिविर का उद्घाटन कर दीप प्रज्वलित किया।गया रक्त लेने के।लिये।जिला।अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संजीत चटर्जी सुखदेब गांगुली औऱ उनके सहजोगी मौजूद कार्यक्रम को ञसफ़ल बनाने मे बाबुकोर शंकर शर्मा राजा चौधरी चरण सिंह उत्तम पोद्दार रिंकु सिंह।श्यामल सरकार मुन्ना शर्मा संजीब लाहा तुसार मुखर्जी काबुली।साहा श्री राम।सिंह के अलावे।अन्यलोग शमिलथे उक्त शिबिर मे।तीन महिलाएं भी रक्त दान करने वाले में झूमा दत्ता प्रेरणप्रिय गीता कोर शामिल थी कार्यक्रम मै बरिष्ठ सदस्य श्रीराम सिंह रक्त दान करने वाले को धन्यवाद देते हुए कहे कि रक्त दान करने से शरीर मे कभी भी रक्त की कमी नही होतीउक्त कार्यक्रम मै कुल्टी यूथ फार्म के सहयोग।करने पर।धन्यवाद दियाह

Leave a Reply