ASANSOL-DURGAPUR: किन्हें लगेगा को-वैक्सीन सूची तैयार
16 हजार फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी पहली खुराक, डाटाबेस तैयार
बंगाल मिरर, आसनसोल : ASANSOL-DURGAPUR ( पश्चिम बर्द्धमान) में 16 हजार फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी पहली खुराक, डाटाबेस तैयार। जिले मेंं सबसे पहले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका (वैक्सीन) की पहली खुराक दी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तालिका तैयार कर भारत सरकार द्वारा बनाये गये कोविड विंग वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से भेज दिया है।
जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार अब तक कुल 16 हजार फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तालिका तैयार कर ली गई है। तैयार तालिका को भारत सरकार द्वारा बनाये गये कोविड विंग वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से भेज दिया गया। तालिका में जिन फ्रंटलाइन वॉरियर्स के नाम है, उन्हें पहले चरण में कोरोना का खुराक दिये जायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ माह में वैक्सीन आयेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि वैक्सीन को जिला प्रशासन 2 से 5 डिग्री सेल्सियस में रखने की तैयारी कर रही है। वहीं वैक्सीन सबसे पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आयेगी। पश्चिम बर्दवान जिले में भी व्यक्ति रखने को लेकर तैयारी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग द्वारा कर ली गई है इसके अलावा भी अन्य संसाधन विकसित किए जा रहे हैं जिला शासक पूर्णेन्दु माजी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार माँझी ने कहा कि सारी बुनियादी सुविधाएं विकसित कर ली गई हैं। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी हम पूरी तरह से तैयार है।