ASANSOLASANSOL-BURNPUR

संस्कार की वर्षगांठ पर कंबल वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : संस्कार परिवार के एक वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य मे आज रविवार लेप्रोस्कोपिक कोलोनी, हीरापुर मे 120 परिवारों को कम्बल बांटा गया और साथ ही बर्नस्टैडर, वागन कालोनी, वार्ड नं. 56 मे 60 परिवारो को कम्बल वितरित किया गया । इस कार्यक्रम मे डा. जे.के खण्डेलवाल, श्रवण अग्रवाल, मनोज साहा, मुकेश तोदी, विनोद गुप्ता, पी.के.ठाकुर,शंकर अग्रवाल, अरविंद साव आदि सदस्य उपस्थित रहें । आगामी 5.जनवरी 2021 संस्था का एक वर्ष पुरा होने वाला है उसदिन गोधुली मोड़ स्थित काली मंदिर मे रक्तदान सेवा शिविर, कम्बल वितरण आदि कार्यक्रमों का अयोजन किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *