BQi के नए प्रोडक्ट लॉन्च, डीलर मीट का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल ::BQi के नए प्रोडक्ट लॉन्च, डीलर मीट का आयोजन। BQi की ओर से शनिवार की रात आसनसोल के होटल ग्रैंड में नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग एवं डीलर मीट का आयोजन किया गया था। कंपनी के एमडी राहुल सिन्हा ने बताया कि BQi द्वारा मोबाइल से जुड़े आकर्षक उत्पाद बनाए जाते हैं यह गैजेट आधुनिक समय में लोगों के लिए आवश्यक बन गए हैं जिनमें वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन इयरबड्स आदि शामिल है वहीं अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ा रहा है कंपनी द्वारा स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट वॉच स्मार्ट सनग्लास स्मार्ट टीवी आदि लांच किए गए हैं।