बच्चों के पार्क में रंगरेलियां मनाते मिले प्रेमी जोड़े
बंगाल मिरर, आसनसोल ः बच्चों के पार्क में रंगरेलियां मनाते मिले प्रेमी जोड़े। सामाजिक संस्था पीस इंडिया चेयरमैन फ़िरोज़ ख़ान एवं अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया कि पीस इंडिया को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शताब्दी शिशु उद्यान तो बच्चो के लिए पार्क बना है मगर यह प्रेमी जोड़ों का पार्क बन गया है. जहाँ पर प्रेमी जोड़े रंगरेलियां मनाने का अड्डा बना कर रखा है. जिसके कारण वहां बच्चों को ले जाना मुश्किल हो गया है.सोमवार को वह लोग जब पार्क पहुँचे तो वहाँ यह देख कर हैरान हो गये के वहां चारो तरफ गंदगी की ढेर लगी हुई है और कोई भी सफाई का व्यवस्था नही है.वहीं प्रेमी जोड़ों ने अपनी हरकतों से यहां एक अलग तरह का गंदगी को फैला कर रखा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत रेलमंत्री एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से की जायेगी।