ASANSOL

ASANSOL में सैकड़ों पेड़ों पर चला भू माफियाओं का डोजर

जाली कागजातों के बल पर सरकारी जमीनों को लगा हड़पने का आरोप
आदिवासी समाज के लोगों ने खोला भू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के नार्थ विधानसभा इलाके में स्थित पलाशडिहा इलाके में जाली कागजातों और कुछ सरकारी मुलाजीमो की मदद से करीब 32 बीघा सरकारी जमीन भू माफियाओं द्वारा हड़पने का आरोप लगा है ।

बताया जा रहा है के इस जमीन में कुछ जमीन ECL की है तो कुछ आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की हैं तो कुछ राज्य सरकार के भेस्टेड जमीन है । साथ ही वहाँ कुछ लोगों की खुद की जमीन भी है जिस जमीन को भू माफिया खरीदकर बाकी के तमाम जमीनों का जाली कागजात तैयार कर कुछ सरकारी बाबुओं की मदद से उक्त जमीन को अपने या फिर अपने किसी दोस्तों व रिश्तेदारों के नाम पर करवाकर हड़पने का काम कर रहे हैं ।

उक्त जमीन पर चल रही घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब उस जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों की अवैध रूप से कटाई का मामला सामने आया। साथ ही वहाँ भू माफियाओं द्वारा जमीन को समतल करने के लिए जेसीबी की मदद से डोजरिंग करवाने का काम शुरू हुआ। जिसके बाद इलाके के आदिवासी समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

जमीन माफियाओं ने धमकी दी

जिसके बाद भू माफियाओं ने उक्त जमीन की कागजात दिखाई और कहा के वो जमीन उनका है उन्होंने खरीद लिया है । इस लिए वो जमीन की साफ सफाई करवा रहे हैं और वो इस जमीन पर प्लाटिंग का काम शुरू करेंगे जिसके बाद इलाके के ग्रामीणों ने उनसे कहा के इस जमीन में तो ECL.ADDA सहित राज्य सरकार की भी भेस्टेड जमीन है तो अपने इस जमीन की खरीद बिक्री कैसे कर ली जिसके बाद जमीन माफियाओं ने उन्हें ये धमकी दी के अगर वो इस जमीन में ज्यादा दिमाग लगाएंगे तो उनको बहुत ही महंगा पड़ सकता है।

जिसके बाद से इलाके के ग्रामीण मामले को लेकर उग्र आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी हैं वहीं उन्होंने जमीन में कटे अवैध रूप से पेड़ों की सिकायत आसनसोल वन विभाग को दे दी जिसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच जमीन माफियाओं के कार्य को रुकवा दिया और साथ हीं जमीन पर चलाए जा रहे दो जेसीबी मसिनो को जब्त कर अपने साथ ले आए ।

दोनों जेसीबी मसिनो को छुड़वा लिया

वहीं जमीन माफियाओं ने अपनी ऊंची पहुंच और पकड़ से दोनों जेसीबी मसिनो को छुड़वा लिया और मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे जुट गए हैं जिससे नाराज इलाके के ग्रामीण आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन और वन विभाग को जन पटीशन देने की तैयारी कर रहे हैं उनका कहना है के अगर भू माफियाओं के खिलाफ कोई कदम नही उठाया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे और इस मामले को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *