CBI को कुख्यात गौ तस्कर से हाथ लगी डायरी
गौ तस्कर ने सीबीआई अधिकारियों के दी है धमकी
बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर,आसनसोल : कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात गौ तस्कर इनामुल हक Cattle Smuggler Enamul Haque को बुधवार को आसनसोल सीबीआई अदालत CBI Court में पेश किया गया। जहाँ सीबीआई की ओर से अदालत में एक डायरी पेश की गई। जिसमें करोड़ों के लेन देन का खुलासा हुआ जो देश के सफेदपोश लोगो को इनामुल ने दिया है। इसके अलावा सीबीआई ने इनामुल के 26 बैंक एकाउंट से हुए करोड़ों के लेन देन के कागजात अदालत में पेश किया तथा एक अर्ज़ी सीबीआई के तरफ से अदालत को दी गयी जिसमे उल्लेख किया गया है कि इनामुल एक शातिर अपराधी है एवं रिमांड अवधि में उसने सीबीआई अधिकारियों को देख लेने की खुलेआम धमकी दी है।




इस मामले में ज़मानत पर चल रहे बीएसएफ कमांडेंट संतीश कुमार के मोबाइल की वापसी के लिए आज सीबीआई अदालत में अर्ज़ी जमा दी गयी बिदित हो कि संतीश कुमार का मोबाइल अभी सीबीआई के पास है जो दिल्ली भेज गया है फॉरेंसिक जाँच के लिए आरोपित की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट के फारुख रज़्ज़ाक एवंग शेखर कुंडू ने सुनवाई कर ज़मानत माँगी लेकिन सीबीआई के वकील राकेश सिंह ने इसका जोरदार विरोध किया ज़मानत पर निर्णय अभी आना बाकी है।