ASANSOLLatest

CBI को कुख्यात गौ तस्कर से हाथ लगी डायरी

गौ तस्कर ने सीबीआई अधिकारियों के दी है धमकी

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर,आसनसोल : कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात गौ तस्कर इनामुल हक Cattle Smuggler Enamul Haque को बुधवार को आसनसोल सीबीआई अदालत CBI Court  में पेश किया गया।  जहाँ सीबीआई की ओर से अदालत में एक डायरी पेश की गई।  जिसमें करोड़ों के लेन देन का खुलासा हुआ जो देश के सफेदपोश लोगो को इनामुल ने दिया है। इसके अलावा सीबीआई ने इनामुल के 26 बैंक एकाउंट से हुए करोड़ों के लेन देन के कागजात अदालत में पेश किया तथा एक अर्ज़ी सीबीआई के तरफ से अदालत को दी गयी जिसमे उल्लेख किया गया है कि इनामुल एक शातिर अपराधी है एवं रिमांड अवधि में उसने सीबीआई अधिकारियों को देख लेने की खुलेआम धमकी दी है।

Cattle Smuggler Enamul Haque

  इस मामले में ज़मानत पर चल रहे बीएसएफ कमांडेंट संतीश कुमार के मोबाइल की वापसी के लिए आज सीबीआई अदालत में अर्ज़ी जमा दी गयी बिदित हो कि संतीश कुमार का मोबाइल अभी सीबीआई के पास है जो दिल्ली भेज गया है फॉरेंसिक जाँच के लिए आरोपित की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट के फारुख रज़्ज़ाक एवंग शेखर कुंडू ने सुनवाई कर ज़मानत माँगी लेकिन सीबीआई के वकील राकेश सिंह ने इसका जोरदार विरोध किया ज़मानत पर निर्णय अभी आना बाकी है।

Leave a Reply