ASANSOL

अभिषेक का दाहिना हाथ है बिनय ः बाबुल सुप्रियो

आज ही सीबीआई ने उसके घर की तलाशी ली

बंगाल मिरर, आसनसोल : अवैध कोयला एवं गो तस्करी के मामले में सीबीआई ने कोलकाता के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। इसे लेकर कोलकाता में बिनय मिश्रा के घर भी छापेमारी गई, आसनसोल के सासंद सह केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा वह भतीजा का दाहिना हाथ है, कोयला, बालू, सभी सिंडिकेट का पैसा पहुंचाने का काम वही करता था। ओसी, पुलिस ट्रांसफर सब वही करता था, नाम ही सिर्फ बिनय लेकिन काम असमाजिक करता था। बंगाल की जनता जानती है कि अभिषेक तक अवैध कारोबार की कटमनी पहुंचाने काम वही करता था। उसके और लाला के साथ किसका क्या कनेक्शन है सब जानकारी मिली है। कान पकड़ने से ही सिर आयेग, सिर बोलपुर में है या शांतिनिकेतन में सब सामने आयेगा।

file photo babul supriyo

 मैं चार साल से लगातार लड़ाई कर रहा हूं , ढाई साल पहले भी कहा था कि जनता जो डर से नहीं बोल पा रहे, उनके प्रतिनिधि के रूप में मैने कहा था कि भतीजे( अभिषेक बनर्जी)  के पास कितना करोड़ रुपये जाता है। उन्होंने कहा कि यह सब काम जिनलोगों ने किया है, यह सब करने के लिए टीएमसी ने दस साल तक असमाजिक तत्वों का इस्तेमाल किया। उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है और छापेमारी होते रहेगी। सीबीाआई स्वतंत्र संस्था है। दीदी कुछ न कुछ बोलेंगी कि इडी, सीबीआई से डर दिखाया जा रहा है। कुणाल घोष कभी कहते थे कि  यह सब सीधे कालीघाट जाकर पहुंचता है।  आज वह टीएमसी प्रवक्ता बन गये है।  खैर जो भी हो 2021 में बदलाव होगा, बड़े-बड़े अट्टालिका में जो रहते हैं, उनका ठिकाना भी बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *