KULTI-BARAKARSPORTS

दो दिवसीय नॉकआउट बैडमिंटन टूर्नामेंट

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- सीतारामपूर के बैरागी बगान यूनाइटेड क्लब ने दो दिवसीय नॉकआउट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। उक्त टूर्नामेंट में 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया। बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाघाटन भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने फीता काटकर किया, साथ मे भाजपा युवा नेता हेमन्त माझी, काजल दास, निर्मल माझी के साथ स्थानीय भाजपा कर्मी थे।

बैडमिंटन टूर्नामेंट में आसनसोल, सीतारामपुर,नियामतपुर के साथ आस पास के कई युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। दो दिवसिय टूर्नामेंट को सफल करने में प्रकाश, वसीम, सरफ़राज़ समेत बैरागी बगान क्लब के सदस्यों का बड़ा योगदान रहा। भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने कहा काफ़ी लंबे समय से बैरागी बगान यूनाइटेड क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा हैं। क्लब के सदस्य काफ़ी खेल कूद के साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। मैं एक समय यहाँ पर रनर टीम भी रह चुका हूँ। श्री वर्मा ने कहा कोरोना महामारी में अपने आप को खेल कूद के जरिये भी स्वस्थ रखा जा सकता हैं।

Leave a Reply