Jamuria में अभिजीत घटक ने बांटे जाति प्रमाणपत्र
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामु़ड़िया : Jamuria में अभिजीत घटक ने बांटे जाति प्रमाणपत्र, राज्य सरकार की तरफ से आदिवासी समाज की भलाई के लिए कई परियोजनायें शुरू की गई है। आदिवासी समाज को आसानी से जाति प्रमाणपत्र देना उन्हीं मे से एक हैं। पूरे राज्य मे आदिवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों सहित अन्य पिछड़ा वर्ग सभी के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कई भाषणों मे समाज के वंचित वर्ग तक उनकी सरकार की परियोजनायो का लाभ पंहुचाने की जरुरत पर बल दिया है। उक्त बातें आसनसोल नगरनिगम बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने कहीं।
वह गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के दो नंबर वार्ड अन्तर्गत आदिवासी पाड़ा मे अनुसूचित जाति के लोगों को जाति प्रमाणपत्र वितरण किए। एक नंबर बोरो प्रभारी अभिजित घटक ने लोगों को प्रमाणपत्र दिए। इस मौके पर एक नंबर बोरो के पूर्व चेयरमैन शेख शानदार भी मौजूद थे। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर इलाके मे आदिवासी कमिटि द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय अनुसचित जाति के लोग मौजूद थे।